Notification: PCI India has successfully migrated from pciglobal.org to pciglobal.in. All emails received from our new domain pciglobal.in are to be treated as undisputed origin.

मैं चाहती हूँ

मैं चाहती हूँ

कुछ पल चाहती हूँ, सिर्फ मेरे लिए
कुछ पल जो आज़ाद हों जिम्मेदारियों से, मर्यादाओं से
कुछ पल जिनपर सिर्फ मेरा अधिकार हो, मेरी मर्ज़ी हो
कुछ पल जिनमें दिल खोल कर हस सकूं, जी भर के रो सकूं
कुछ पल जो सही गलत से परे हों, कुछ पल जो सुकून से भरे हों
कुछ पल जिन्हे मैं आज़ादी से जी सकूं
मैं चाहती हूँ कुछ पल जो मेरा अधिकार है

By Gracy Mol Bagh, District Coordinator cum Counsellor, Odisha, PCI India

0 Shares
  • 0 Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap